प्रभारी मंत्री के निर्देश, इंदौर की तर्ज पर हो ग्वालियर में स्वच्छता पर काम, वहां एक दल भेजें

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिले के दौरे पर आये प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) का कहना है कि ग्वालियर (Gwalior) को स्वच्छता में अपनी रैंकिग को सुधारना होगा, ग्वालियर को इंदौर (Indore)  की तरह ही नंबर वन की रेस में शामिल होना होगा।उन्होंने कहा कि इंदौर एक बार नहीं चार बार से देश में स्वच्छता में नंबर वन रह कर प्रदेश का मान बढ़ा रहा है, उन्होंने कहा कि एक दल इंदौर के अध्ययन के लिए ग्वालियर से भेजा जाये और फिर वो जो देख कर आय उसे हिसाब से काम किया जाये। प्रभारी मंत्री ने ये भी कहा कि नागरिकों को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पूरी मुस्तैदी के साथ निभाया जाए। ग्वालियर में पेयजल संकट को देखते हुए ककैटो, पहसारी से तिघरा जलाशय में पानी लाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए।

प्रदेश के जल संसाधन, मछुआ कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में गुरुवार को नगर विकास की समीक्षा की। मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में विकास कार्यों के साथ-साथ पेयजल, स्वच्छता, वृक्षारोपण के साथ-साथ कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन इन सब बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

पेयजल संकट दूर करने नगर निगम जल संसाधन विभाग मिलकर काम करे  

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि पेयजल की आपूर्ति के लिये ककैटो, पहसारी से तिघरा जलाशय में पानी लाने का कार्य नगर निगम एवं जल संसाधन विभाग समन्वित रूप से करे। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। इसके साथ ही शहर में स्थापित ट्यूबवेलों के संधारण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। शहर के साथ-साथ नगर निगम के 61 से 66 तक के ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में भी पेयजल की आपूर्ति बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। प्रभारी मंत्री ने नगर निगम में शामिल 35 पंचायतों के पंप ऑपरेटरों के वेतन भुगतान की कार्रवाई भी 15 दिन में करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत परियोजना के तहत भी पेयजल के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – प्रभारी मंत्री बोले – हमने ग्वालियर को अनलॉक किया है, अब कोरोना को लॉक करना हैं

इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर को बनायें स्वच्छ 

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने समग्र स्वच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान कहा है कि स्वच्छता के क्षेत्र में ग्वालियर नं. 1 बने, इसके लिये स्वच्छता को जन अभियान बनाया जाए। इस अभियान से जन – जन को जोड़ने के लिये समाज के विभिन्न वर्गों से चर्चा कर स्वच्छता अभियान से उन्हें जोड़ें। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि ग्वालियर के एक दल को इंदौर शहर देखने के लिये भेजा जाए। इंदौर स्वच्छता में एक बार नहीं बल्कि 4 बार देश का स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त कर चुका है। इंदौर में किस प्रकार से स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है उसको यहां का दल देखे और इंदौर की तर्ज पर ही ग्वालियर को भी स्वच्छता के क्षेत्र में श्रेष्ठ बनाने के लिये पूरी शिद्दत के साथ कार्य किया जाए।

वृक्षारोपण, जनकल्याणकारी योजनाओं पर ज्यादा जोर 

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पर्यावरण संरक्षण के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जिले में वृक्षारोपण का एक महाअभियान चलाया जाए। इस अभियान में सभी को जोड़कर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लिया जाए। इसके लिये जनप्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा कर अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। प्रभारी मंत्री ने बैठक में यह भी निर्देश दिए हैं कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को पाँच माह का जो नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करराया जा रहा है उसका वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। हर पात्र व्यक्ति को नि:शुल्क 5 माह का खाद्यान्न मिले, यह सुनिश्चित करें। खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। गरीबों के खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में शहर के विभिन्न बांधों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वीरपुर, हनुमान बांध को पुनर्जीवित करने की दिशा में कार्य किया जाए। बांधों पर जो अतिक्रमण है उसको हटाने के लिये कार्रवाई जिला प्रशासन एवं नगर निगम करे।

 ये भी पढ़ें – किसानों को बड़ी राहत, प्रभारी मंत्री ने बिजली अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर गंभीरता से अमल हो 

प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि नगर निगम शहर के वार्डों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों पर भी विशेष ध्यान दे। इन वार्डों में पेयजल वितरण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ आम लोगों को समय पर मिले, यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बैठक में कहा कि कचरा प्रबंधन की दिशा में तेजी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ग्वालियर में पेयजल आपूर्ति के लिए ककैटो, पहसारी से पानी लाने की जो योजना है उसको शीघ्रता से अमल में लाना जरूरी है। पेयजल संकट को देखते हुए उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से निगम करे ताकि लोगों को पेयजल की समस्या न आए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल किया जाए। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को पूरी गंभीरता से अमल में लाया जाए, जिन प्रस्तावों पर कार्रवाई संभव नहीं है उसकी कारण सहित जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए।

अमृत परियोजना एवं स्मार्ट सिटी परियोजना का अवलोकन करेंगे

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बैठक में कहा कि अगले भ्रमण के दौरान अमृत परियोजना एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में किए जा रहे कार्यों को जनप्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर देखेंगे और उसकी समीक्षा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों ही योजनायें ग्वालियर के विकास के लिये अति महत्वपूर्ण योजनाएँ हैं। इन योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाए ताकि आने वाले दिनों में ग्वालियर शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकें।

ये भी पढ़ें – महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस सड़क पर, पैदल रैली निकालकर जताया आक्रोश

एक हजार बिस्तर के अस्पताल का अवलोकन

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर भ्रमण के दौरान गुरुवार को एक हजार बिस्तर के अस्पताल के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए 500 बैड का अस्पताल तैयार करने का कार्य 31 अगस्त तक किया जाए। एक हजार बिस्तर के निर्माण के कार्य को पूरी गति के साथ किया जाए ताकि न केवल ग्वालियर बल्कि ग्वालियर अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सकें।
प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि एक हजार बिस्तर के अस्पताल के निर्माण के पश्चात चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्टाफ की जो आवश्यकता पड़ेगी उसका विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजें ताकि उस पर शीघ्रता से स्वीकृति और कार्रवाई हो सके। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. समीर गुप्ता, अधीक्षक जेएएच डॉ. आर के एस धाकड़ एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News