Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिससे नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार साफ झलक रहा है। दरअसल, जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था। इस दौरान 77 वर्षीय वृद्ध छोटेलाल सोनी यहां जा पहुंचे और एक नोटिस लेकर अदालत में न्याय की गुहार लगाई है। नोटिस के जरिए उन्होंने यह दावा किया है कि उन्होंने कभी भी नाल कलेक्शन नहीं लिया, इसके बावजूद उन्हें बिल भेजा गया है।
पीड़ित ने नहीं लिया नल कनेक्शन
बता दें कि उन्हें जो नोटिस दी गई है, उसमें जलकर के नाम पर पानी का बिल बकाया होना और समझौते का उल्लेख है। इसके अलावा, एच के त्रिपाठी प्रभारी अधिकारी नगर पालिक निगम रीवा की सील और हस्ताक्षर भी उसमें बने हुए हैं। वहीं, पीड़ित छोटेलाल सोनी ने यह दावा किया है कि उन्होंने कभी भी नल कनेक्शन नहीं लिया, फिर भी उन्हें ₹23,601.50 का झूठा जलकर बिल भेजा गया। क्योंकि आज भी वह खुद हैंडपंप से ही पानी भरते हैं।
लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित ने मामले को लेकर जिला न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई। साथ ही इससे निपटने के लिए वकील शिव सिंह से मुलाकात भी की। जिन्होंने पीड़िता वृद्ध से जानकारी लेने के बाद उन्हें बताया कि लोक अदालत न्याय दिलाने का एक मंच है, जहां उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।