किसानों के लिये लगा खाद का रैक, अब सस्ते दर पर मिलेगी खाद

राघवेंद्र सिंह गहरवार/सिंगरौली। यूरिया (urea) खाद की किल्लत से जूझ रहे जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। सिंगरौली जिला के बरगवां रेलवे स्टेशन पर पहली बार खाद का रैक लगा है जिसका उद्घाटन कलेक्टर (collector) केवीएस चौधरी ने रैक प्वाइंट पर पूजा अर्चना करते हुये फीता काटकर किया। कलेक्टर श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लंबे समय से रैक की हो रही मांग आज पूरी हो गई जो जिलेवासियो व किसानों के लिये यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि काफी परिश्रम के बाद यह उपलब्धि जिले को हासिल हुई है, किसानों को खाद के लिए अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्हें अब सस्ते दर पर पर्याप्त मात्रा मे खाद की उपलब्धता जिले में ही होगी।

वही जिले के कृषि अधिकारी आशीष पाण्डेय ने कृषि के क्षेत्र में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रैक न लगने से किसानों को जो 40 रुपये एक्स्ट्रा ट्रांसपोर्टिंग चार्ज देना होता था अब उसकी बचत होगी। वहीं 15 दिवस के भीतर दूसरी रैक भी यूरिया की आने वाली है तथा अप्रैल महीने तक डीएपी की भी एक रैक लगेगी। अब किसानों को खाद के लिये कही नही भटकना पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार एक रैक में लगभग 60 हजार बोरी खाद की डीलिवरी होती है यानी तीन रैक में 1लाख 80 हजार बोरी खाद की उपलब्धता जिले में होगी जिसमें 40 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से 1 लाख 80 हजार बोरी का 72 लाख रुपये बचत किसानों का होगा, जो ट्रांसपोर्टिंग का एक्स्ट्रा चार्ज लगता था। जिले के किसानों ने खाद के रैक लगने की सफलता का श्रेय जिला कलेक्टर को देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News