iPhone और iPad बन जाऐंगे सीक्रेट माइक्रोफोन, ऐसे होगा आपका फायदा
अगर आप शोर-शराबे के एरिया में हैं तो ऐसी सिचुएशन में आईफोन आपकी मदद करेगा. एप्पल की डिवाइस में Live Listen एक ऐसा फीचर है, जिससे यूजर्स आईफोन और आईपैड को माइक्रोफोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं
iPhone : आईफोन और आईपैड में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता नहीं होता है. अगर आप भी iPhone या iPad का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इन्हें दूसरी तरह से भी यूज किया जा सकता है. एप्पल डिवाइस में खास फीचर होता है जो आईफोन को एक माइक्रोफोन में तब्दील कर देता है. इस फीचर का नाम Live Listen है. इससे आईफोन और आईपैड माइक्रोफोन की तरह काम करते हैं और AirPods तक आवाज पहुंचाते हैं.
इससे आप किसी और की आवाज को बेहतर तरीके से सुन सकते हैं. अगर कोई फैमिली मेंबर अलग कमरे में है या शोर-शराबे के बीच बातचीत हो रही है तो ये फीचर साफ आवाज पहुंचाने में मदद पहुंचाता है. लाइव लिसन बीट हेडफोन पर भी मौजूद है और इसे आईफोन हियरिंग डिवाइसेस के लिए बनाया गया है.
संबंधित खबरें -
ऐसे यूज करें Live Listen
iPhone को एक ‘हिडन’ माइक्रोफ़ोन में भी बदल सकते हैं। आईफोन में Live Listen के नाम से एक फीचर मिलता है। यही फीचर फोन को माइक्रोफ़ोन में बदल सकता है और आपके एयरपॉड्स को साउंड भेज सकता है। Live Listen फीचर शोर शराबे वाले क्षेत्र में भी बातचीत सुनने में मदद कर सकता है। इसके लिए फोन की सेटिंग्स> कंट्रोल सेंटर पर जाएं। फिर आपको नीचे स्क्रॉल करना है और इसके बाद हियरिंग बटन के आगे Add बटन (+) पर टैप करना है। अंत में नए changes को सेव करने के लिए सेटिंग्स पर टैप करें।
Live Listen के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले iPhone या iPad में कंट्रोल सेंटर खोलें.
- अब हियरिंग बटन पर क्लिक करें और लाइव लिसन पर टैप करें.
- इसके बाद आईफोन या आईपैड को उस व्यक्ति के सामने रखें जिसे आप सुनना चाहते हैं. अगर आप सही से नहीं सुन पा रहे हैं तो डिवाइस की वॉल्यूम एडजस्ट करना ना भूलें.
- अगर आप एयरपॉड्स, एयरपॉड्स प्रो, एयरपॉड्स मैक्स, पावरबीट्स प्रो या बीट्स फिट प्रो से कनेक्ट कर पा रहे हैं या लाइव लिसन चालू नहीं हुआ है तो चेक करें कि ब्लूटूथ ऑन हो और आपका हेडफोन चार्ज हो.
यूजर्स लाइव लिसन को एक्स्टर्नल वायर्ड माइक्रोफोन से भी सुन सकते हैं. इसके लिए माइक्रोफोन को आईफोन या आईपैड के लाइटनिंग पोर्ट या हेडफोन जैक से कनेक्ट करना होगा